जैफ हार्डी और मैट हार्डी- Wrestlemania 33
Ad
Ad
जैफ हार्डी और मैट हार्डी पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। अपने लंबे करियर में वो WWE समेत कई अन्य रेसलिंग प्रोमोशन में काम कर चुके हैं। एक तरफ जैफ साल 2009 और मैट ने उसके एक साल बाद WWE छोड़ दी थी।
लंबे अंतराल के बाद दोनों ने एक टीम (हार्डी बॉयज़) के रूप में वापसी की। उन्हें आखिरी मोमेंट पर Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच से जोड़ा गया था, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज कर चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफलता पाई।
Edited by Aakanksha