जॉन सीना- Wrestlemania 32
Ad
Ad
ये बात जगजाहिर है कि जॉन सीना पिछले कई सालों से WWE में एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार की भूमिका निभाते आ रहे हैं। Wrestlemania 32 में एरिक रोवन पर जीत दर्ज करने के बाद वायट फैमिली ने दिग्गज सुपरस्टार को घेर लिया था।
उसी बीच जॉन सीना का म्यूजिक बजा, खास बात ये रही कि उन्हें मिलने वाला क्राउड का रिस्पांस भी ऐतिहासिक रहा। सीना को आई चोट के बाद कहा गया था कि वो कई महीनों तक रिंग से दूर रहने वाले हैं। साथ ही उनकी Wrestlemania में वापसी का किसी को अंदाजा नहीं था, इसलिए उनका ये रिटर्न बेहद यादगार बना।
Edited by Aakanksha