अंडरटेकर- Wrestlemania 34
Ad
Ad
अंडरटेकर की Wrestlemania स्ट्रीक का अंत साल 2014 में ही हो चला था। वहीं Wrestlemania 33 में द डेड मैन को साल के सबसे बड़े शो में हराने की उपलब्धि रोमन रेंस ने भी अपने नाम की। उस हार के बाद अंडरटेकर अपने कोट और टोपी को रिंग में छोड़ रिटायरमेंट की बात कहकर वापस लौट गए।
किसी को जानकारी नहीं थी कि क्या अंडरटेकर अब कभी वापस आएंगे भी या नहीं। Wrestlemania 34 से पहले जॉन सीना ने द डेड मैन को चैलेंज किया था, मगर दिग्गज सुपरस्टार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। लेकिन जब Wrestlemania के दिन जॉन ने इलायस के सैगमेंट में दखल दिया, तभी अंडरटेकर का कोट और टोपी रिंग में रखे नजर आए, इस मोमेंट को क्राउड से भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था।
Edited by Aakanksha