5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने आत्महत्या की

dean-ambrose-seth-rollins-money-in-the-bank-1420373058

प्रोफेशनल रैसलरों के बारे लोगों को लगता होगा कि काफी बड़े किरदार होते हैं और उनके कैरेक्टर काफी अलग होता है। रैसलिंग की दुनिया में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्होंने पूरे प्रोफेशनल रैसलिंग बिजनेस को झकझोर कर रख दिया है। इन सब घटनाओं के पीछे का कारण ड्रग्स का ज्यादा इस्तेमाल या फिर करियर के दौरान लगने वाले बड़ी और गंभीर चोटे हैं। WWE में भी कई मौके ऐसे आए हैं, जब बड़े स्टार्स ने खुद की ही जिंदगी को खत्म कर लिया। आइए ऐसे ही चुनिंदा रैसलरों और घटनाओं पर नजर डालते हैं, जिन्होंने आत्महत्या की:

Ad

क्रिस वॉन एरिक

वॉन एरिक एक बड़ी ही जानी मानी रैसलिंग फैमिली है, वॉन एरिक परिवार के कई रैसलरों ने सुसाइड किया, जिनमें क्रिस का नाम भी शामिल हैं। क्रिस अपने परिवार के दूसरे रैसलरों की तरह ही बड़ान नाम कमाना चाहते थे। क्रिस ने 1990 में डैब्यू किया, जब तक उनके 3 भाई गुजर चुके थे। क्रिस वॉन अपने भाईयों की मौत की वजह से काफी दुखी रहते थे। उनका करियर सिर्फ 1 ही साल का रहा और उन्होंने अपने 22वें जन्मदिन से पहले खुद को गोली से उड़ा दिया।

लुडविग बोर्गा

ludvig-borga1-e1411578778128-1420373311

बोर्गा 1993 के एलैक्जैंडर रूसेव थे। बोर्गा मुख्य रूप से फिनलैंड के रहने वाले थे और उन्हें एक अमेरिकी विरोधी किरदार के रूप में दिखाया गया था, जिन्हें फैंस से अच्छी हीट मिलती थी। WWE उन्हें पुश करके लैक्स लुगर के साथ मेन इवेंट में डालना चाहती थी। बोर्गा ही थे, जिन्होंने टाटंका की 2 साल की अविजित स्ट्रीक को थोड़ा था, लेकिन 1994 के रॉयल रम्बल के दौरान लगी चोट की वजह से उनका करियर छोटा हो गया। 2006 में बोर्ग को शॉर्ट टर्म मैमोरी लॉस हुआ, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 4 साल बाद उन्हें खुद को शूट कर लिया।

शॉन ओ'हायर

seanohaire-1420373609

शॉन ओ'हायर रैसलिंग के एक बड़ा नाम बन सकते थे। WCW में उनके डैब्यू के बाद हायर को भविष्य के बड़े स्टार के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन चीजें सही नहीं रही और कंपनी दिवालिया हो गई। हायर ने WCW में 3 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती। हालांकि विंस मैकमैहन द्वारा WCW खरीदने के बाद वो WWE में आए, लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं हो पाया और उन्हें मोटरसाइकिल एक्सीडेंट के बाद रिलीज़ कर दिया गया। उसके बाद हायर ने MMA और किकबॉक्सिंग में करियर आजमाया लेकिन कुछ नहीं हुआ। 2014 में खबर आई कि उन्हें लटककर आत्महत्या कर ली।

क्रैश हॉली

crash-holly-p-663-e1411584111459-1420373536

क्रैश हॉली को WWE इतिहास में सबसे हार्डकोर रैसलरों के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने 22 बार बैल्ट अपने पास रखी। एटिट्यूड एरा के दौरान उनका करियर काफी मजेदार था, लेकिन उनकी करियर ज्यादा ऊंचाइयों पर नहीं जा सका। 2003 में हॉली को कंपनी द्वारा रिलीज़ कर दिया गया। उसके बाद वो TNA में भी गए, लेकिन वहां कामयाबी उनके हाथ नहीं लगी। 6 नवंबर 2003 को क्रैश हॉली ड्रग के ओवरडोज़ की वजह से मृत पाए गए।

क्रिस बैन्वा

benoit-1-1420373423

प्रो रैसलिंग की दुनिया में क्रिस बैन्वा की कहानी जितना दुखद कुछ और नहीं हो सकता। अपने करियर के दौरान बैन्वा WWE के सबसे चहेते स्टार्स में से एक थे। क्रिस बैन्वा और उनके परिवार के साथ आखिरकार क्या हुआ था, इसका पूरा सच शायद कभी सामने ना आ पाए, लेकिन बताया जाता है कि उन्होंने अपने 7 साल के बेटे और पत्नी का मर्डर किया और उसके बाद आत्महत्या कर ली। काफी लोगों का मानना है कि उनकी हत्या की गई। ऐसा भी कहा जाता है कि उनके करियर के दौरान सिर में लगी चोटी की वजह से उन्होंने ऐसा बड़ा और गलत कदम उठाया होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications