क्रैश हॉली
Ad
क्रैश हॉली को WWE इतिहास में सबसे हार्डकोर रैसलरों के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने 22 बार बैल्ट अपने पास रखी। एटिट्यूड एरा के दौरान उनका करियर काफी मजेदार था, लेकिन उनकी करियर ज्यादा ऊंचाइयों पर नहीं जा सका। 2003 में हॉली को कंपनी द्वारा रिलीज़ कर दिया गया। उसके बाद वो TNA में भी गए, लेकिन वहां कामयाबी उनके हाथ नहीं लगी। 6 नवंबर 2003 को क्रैश हॉली ड्रग के ओवरडोज़ की वजह से मृत पाए गए।
Edited by Staff Editor