Survivor Series के 5 सबसे हैरान कर देने वाले एलिमिनेशंस

सर्वाइवर सीरीज़ के 3 दशक पुराने इतिहास में हमने कई ज़बरदस्त पल देखे हैं, जिनमें कई अप्रत्याशित रैसलर्स की वापसी शामिल है। कभी ऐसा भी होता है कि कोई रैसलर रिंग से बाहर या फिर मैच से ही बाहर कर दिया जाता है और उसकी उम्मीद हमने नहीं की होती है। हम बात करने वाले हैं ऐसे ही 5 रैसलर्स की जिनके बाहर किए जाने पर हमें काफी हैरानी हुई। #5 जॉन सीना (सर्वाइवर सीरीज 2014) 38d85-1510632733-500 इस इवेंट को वैसे तो स्टिंग की वापसी के लिए याद किया जाता है, लेकिन इस मैच को याद किया जाता है डॉल्फ ज़िगलर के लिए जिन्होंने अथॉरिटी को हराया और अपनी टीम के इकलौते बचे हुए मेंबर बने। इस परफॉरमेंस के बाद लोगों को लगा कि उन्हें आगे अच्छे मौके मिलेंगे, लेकिन आज भी वो एक मिड कार्ड रैसलर की तरह ही माने जाते हैं। ये स्थिति उत्पन्न हुई थी बिग शो के द्वारा अपनी ही टीम के एक साथी पर प्रहार करके बाहर जाने की वजह से। इस सब के बीच हैरान करने वाली बात ये थी कि जब डॉल्फ को वो पुश देना ही नहीं था तो उनको इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए क्यों प्रेरित किया गया, और वो भी पूरे 20 मिनट 3 बनाम 1 की स्थिति में। #4 हार्डी बॉयज़ और एज-क्रिश्चिन (सर्वाइवर सीरीज 1999) 4ecf2-1510633131-500 इस मैच के एक महीने पहले नो मर्सी पर हार्डी बॉयज़ ने एज-क्रिश्चिन को हराकर $100,000 का इनाम और टेर्री रनल्स को अपने मैनेजर के रूप में प्राप्त किया था। इस मैच के बाद से ही इन दोनों टैग टीम्स में एक आपसी सम्मान की भावना आई , इसके तुरंत बाद उन्हें हॉली कजिन्स और टू कूल का सामना करना पड़ा। 1999 के सर्वाइवर सीरीज मैच में हार्डी बॉयज़ और एज-क्रिश्चिन ने इन दो नई टैग टीम्स से मुकाबला किया, लेकिन जिस चीज़ ने जबको चौंका दिया, वो था इन दो नई टीम्स का जीतना। इस मैच के महज 2 महीने बाद ही हार्डी बॉयज़, डड्लीज़ और एज क्रिश्चिन के बीच में एक नई कहानी शुरू हुई। इसी साल सर्वाइवर सीरीज पर डड्लीज़ भी अपना एलिमिनेशन टैग मैच हार गए थे। #3 टीम रेटेड RKO(सर्वाइवर सीरीज 2006) a6d22-1510633293-500 अक्टूबर 2006 में एज और रैंडी ऑर्टन ने एक टीम बनाई जिसका नाम रखा गया टीम RKO और इस टीम ने कमाल भी दिखाया। इन्होंने तुरंत ही DX के साथ लड़ाई आरंभ कर दी। इस टीम ने एक महीने के अंदर ही टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत ली। DX के साथ हुई इनकी लड़ाई ने इनके टैग टीम चैंपियनशिप्स के तुरंत बाद ही सर्वाइवर सीरीज पर एक मैच की संरचना कर दी। एक तरफ जहां इनकी टीम में थे ग्रेगरी हेल्म्स, माइक क्नॉक्स, जॉनी नाइट्रो और ये दोनों तो वहीं दूसरी तरफ थे हार्डी बॉयज़, सी एम पंक, और DX। DX ने इस टीम को महज 12 मिनट में ही हरा दिया था, और उनकी पूरी टीम बच गयी थी। अब ये एक अच्छी बात तो नहीं है, लेकिन बाद के सालों में हुए उनके मैचेज़ को देखकर हम उनकी इस हार को भूल सकते हैं। #2 द अंडरटेकर(सर्वाइवर सीरीज 1990) b7504-1510633467-500 1990 के सर्वाइवर सीरीज में एंट्री हुई एक लैजेंड की जिनका नाम था द अंडरटेकर। इस मैच में वो टेड डीबीआसी के सीक्रेट वेपन की तरह आए थे और जितनी भी बार उन्होंने एंट्री की उतनी बार उन्होंने धमाल ही किया, क्योंकि उन्होंने कोको बी. और डस्टी रोड्स को मैच से बाहर किया था। उस समय उन्होंने अपने तब के मैनेजर ब्रदर लव को बचाने के लिए खुद को काउंटआउट करवा लिया था, लेकिन उस इवेंट का अंत एक गुड बनाम बैड बॉयज़ के द्वारा होना था जिसमें हर मैच के सर्वाइवर्स एक साथ आ कर लड़ते। ऐसा हो सकता था कि पहले वो इस मैच के विनर बनते और बाद में जब वो गुड बनाम बैड वाला मैच होता तो वो ब्रदर लव को बचाने के लिए एलिमिनेट हो जाते। #1 ट्रिपल एच (सर्वाइवर सीरीज 2002) 2e738-1510633682-500 साढ़े 4 साल के बाद जब जून 2002 में शॉन ने वापसी की तो लोग हैरान थे, और वो उस समय nWO के नए साथी के तौर पर आए थे। उस समय लोगों ने ये सोचा कि वो इन रिंग तो नहीं लेकिन एक नॉन-रैसलिंग रोल में ज़रूर होंगे, पर वो गलत थे। इसके बाद अगले महीने जब nWO खत्म हुआ तब उन्होंने ट्रिपल एच के साथ DX के रूप में वापसी की, लेकिन एंट्री करते ही ट्रिपल एच ने उन्हें पेडिग्री दे दिया और लोगों ने सोचा कि जब शॉन का शरीर इस वार को नहीं संभाल पा रहा तो वो लड़ेंगे कैसे। उस साल समरस्लैम पर 4 साल के बाद वापसी करने के बावजूद उन्होंने ट्रिपल एच को हरा दिया था, और उसके बाद उस साल सर्वाइवर सीरीज के एलिमिनेशन चैंबर मैच में जगह बनाने वाले वो पहले रैसलर बन गए। इस मैच में एक समय तो ऐसा लगा जैसे कि ट्रिपल एच ही ये मैच जीतेंगे, लेकिन शॉन ने सबको गलत साबित किया, और टाइटल जीता। इसके बाद वो 7 साल तक रैसलिंग करते रहे, लेकिन उस समय ट्रिपल एच का मैच हारना सर्वाइवर सीरीज में होने वाला सबसे बड़ा एलिमिनेशन था, और सबसे बड़ा अचम्भा भी। लेखक: निकोलस ए मर्सिको, अनुवादक: अमित शुक्ला