क्या आपने कभी सोचा था कि सर्वाइवर सीरीज में ये भी एलिमिनेट हुए होंगे?
Advertisement
#5 जॉन सीना (सर्वाइवर सीरीज 2014)
इस इवेंट को वैसे तो स्टिंग की वापसी के लिए याद किया जाता है, लेकिन इस मैच को याद किया जाता है डॉल्फ ज़िगलर के लिए जिन्होंने अथॉरिटी को हराया और अपनी टीम के इकलौते बचे हुए मेंबर बने। इस परफॉरमेंस के बाद लोगों को लगा कि उन्हें आगे अच्छे मौके मिलेंगे, लेकिन आज भी वो एक मिड कार्ड रैसलर की तरह ही माने जाते हैं।
ये स्थिति उत्पन्न हुई थी बिग शो के द्वारा अपनी ही टीम के एक साथी पर प्रहार करके बाहर जाने की वजह से। इस सब के बीच हैरान करने वाली बात ये थी कि जब डॉल्फ को वो पुश देना ही नहीं था तो उनको इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए क्यों प्रेरित किया गया, और वो भी पूरे 20 मिनट 3 बनाम 1 की स्थिति में।