Ad
इस मैच के एक महीने पहले नो मर्सी पर हार्डी बॉयज़ ने एज-क्रिश्चिन को हराकर $100,000 का इनाम और टेर्री रनल्स को अपने मैनेजर के रूप में प्राप्त किया था। इस मैच के बाद से ही इन दोनों टैग टीम्स में एक आपसी सम्मान की भावना आई , इसके तुरंत बाद उन्हें हॉली कजिन्स और टू कूल का सामना करना पड़ा। 1999 के सर्वाइवर सीरीज मैच में हार्डी बॉयज़ और एज-क्रिश्चिन ने इन दो नई टैग टीम्स से मुकाबला किया, लेकिन जिस चीज़ ने जबको चौंका दिया, वो था इन दो नई टीम्स का जीतना। इस मैच के महज 2 महीने बाद ही हार्डी बॉयज़, डड्लीज़ और एज क्रिश्चिन के बीच में एक नई कहानी शुरू हुई। इसी साल सर्वाइवर सीरीज पर डड्लीज़ भी अपना एलिमिनेशन टैग मैच हार गए थे।
Edited by Staff Editor