Ad
अक्टूबर 2006 में एज और रैंडी ऑर्टन ने एक टीम बनाई जिसका नाम रखा गया टीम RKO और इस टीम ने कमाल भी दिखाया। इन्होंने तुरंत ही DX के साथ लड़ाई आरंभ कर दी। इस टीम ने एक महीने के अंदर ही टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत ली। DX के साथ हुई इनकी लड़ाई ने इनके टैग टीम चैंपियनशिप्स के तुरंत बाद ही सर्वाइवर सीरीज पर एक मैच की संरचना कर दी। एक तरफ जहां इनकी टीम में थे ग्रेगरी हेल्म्स, माइक क्नॉक्स, जॉनी नाइट्रो और ये दोनों तो वहीं दूसरी तरफ थे हार्डी बॉयज़, सी एम पंक, और DX। DX ने इस टीम को महज 12 मिनट में ही हरा दिया था, और उनकी पूरी टीम बच गयी थी। अब ये एक अच्छी बात तो नहीं है, लेकिन बाद के सालों में हुए उनके मैचेज़ को देखकर हम उनकी इस हार को भूल सकते हैं।
Edited by Staff Editor