Ad
1990 के सर्वाइवर सीरीज में एंट्री हुई एक लैजेंड की जिनका नाम था द अंडरटेकर। इस मैच में वो टेड डीबीआसी के सीक्रेट वेपन की तरह आए थे और जितनी भी बार उन्होंने एंट्री की उतनी बार उन्होंने धमाल ही किया, क्योंकि उन्होंने कोको बी. और डस्टी रोड्स को मैच से बाहर किया था। उस समय उन्होंने अपने तब के मैनेजर ब्रदर लव को बचाने के लिए खुद को काउंटआउट करवा लिया था, लेकिन उस इवेंट का अंत एक गुड बनाम बैड बॉयज़ के द्वारा होना था जिसमें हर मैच के सर्वाइवर्स एक साथ आ कर लड़ते। ऐसा हो सकता था कि पहले वो इस मैच के विनर बनते और बाद में जब वो गुड बनाम बैड वाला मैच होता तो वो ब्रदर लव को बचाने के लिए एलिमिनेट हो जाते।
Edited by Staff Editor