साढ़े 4 साल के बाद जब जून 2002 में शॉन ने वापसी की तो लोग हैरान थे, और वो उस समय nWO के नए साथी के तौर पर आए थे। उस समय लोगों ने ये सोचा कि वो इन रिंग तो नहीं लेकिन एक नॉन-रैसलिंग रोल में ज़रूर होंगे, पर वो गलत थे। इसके बाद अगले महीने जब nWO खत्म हुआ तब उन्होंने ट्रिपल एच के साथ DX के रूप में वापसी की, लेकिन एंट्री करते ही ट्रिपल एच ने उन्हें पेडिग्री दे दिया और लोगों ने सोचा कि जब शॉन का शरीर इस वार को नहीं संभाल पा रहा तो वो लड़ेंगे कैसे। उस साल समरस्लैम पर 4 साल के बाद वापसी करने के बावजूद उन्होंने ट्रिपल एच को हरा दिया था, और उसके बाद उस साल सर्वाइवर सीरीज के एलिमिनेशन चैंबर मैच में जगह बनाने वाले वो पहले रैसलर बन गए। इस मैच में एक समय तो ऐसा लगा जैसे कि ट्रिपल एच ही ये मैच जीतेंगे, लेकिन शॉन ने सबको गलत साबित किया, और टाइटल जीता। इसके बाद वो 7 साल तक रैसलिंग करते रहे, लेकिन उस समय ट्रिपल एच का मैच हारना सर्वाइवर सीरीज में होने वाला सबसे बड़ा एलिमिनेशन था, और सबसे बड़ा अचम्भा भी। लेखक: निकोलस ए मर्सिको, अनुवादक: अमित शुक्ला