WWE बैटलग्राउंड में हुए 5 ऐसे पल जिसने सबको चौंका दिया

WWE बैटलग्राउंड में अब ज्यादा समय बाकी नहीं हैं। कई फैंस इस पे पर व्यू में होने वाले 6 मैन टैग टीम मैच को लेकर उत्साहित है, जिसमें द क्लब का सामना होगा एंजो, कैस और जॉन सीना से। इसके अलावा शील्ड के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच भी होना, जिसका इंतजार पिछले दो सालों से था। एक पे पर व्यू को सफल सिर्फ कुछ बड़े मुक़ाबले ही नहीं बनाते, बल्कि कुछ ऐसे पल जोकि सबको हैरान कर दें और हमेशा से के लिए याद रह जाए। आइये नज़र डालते है बैटलग्राउंड में हुए 5 ऐसे वाक्ये , जिससे सब हैरान रह गए। 1- सिजेरो का खली को स्विंग (2013) cesaro-1469269072-800 एंटोनियो सिजेरो ने 2013 में हुए बैटलग्राउंड में एक अलग ही मुकाम हासिल किया, उन्होंने पंजाबी प्ले बॉय को सिजेरो स्विंग की सैर कराई। जब खली रिंग में थे उन्होंने स्वैगर और सिजेरो पर पूरा हमला किया। हालांकि जैसे ही सिजेरो ने खली को मैट पर गिरा देखा, तो 347 पाउंड सुपरस्टार को उसके पैर से पकड़कर 13 बार हवा में घुमाया और अपनी टीम के लिए जीत पक्की की। उस टैग टीम मैच में द रियल अमेरिकंस ने द ग्रेट खली और सैनटिनो मैरैला को हराया। 2- चैंपियनशिप मैच बेनतीजा (2013) no-contest-1469269096-800 2013, बैटलग्राउंड का मेन इवेंट था रैंडी ऑर्टन और डेनियल ब्रायन के बीच। उस समय इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कड़ी दुश्मनी पिछले दो पे पर व्यू से चल रही थी। यह तीसरा मौका था, जब यह दोनों आमने सामने थे और उम्मीद की जा रही थी कि यह उन दोनों के बीच आखिरी मैच था। यह मैच काफी अच्छा चल रहा था, तभी रिंग में आए द बिग शो। फैंस को उम्मीद थी कि बिग शो अथॉरिटी की तरफ अपनी नाराजगी दिखाएंगे और रैंडी को नॉकआउट करेंगे। लेकिन उन्होंने सबसे पहले रेफरी को नॉकआउट किया, उसके बाद डेनियल ब्रायन को, फिर दूसरे रेफरी को और अंत में रैंडी ऑर्टन को। उस रात का चैंपियनशिप मैच बेनतीजा रहा। इस चीज की उम्मीद किसी को भी नहीं थी। 3- द मिज़ इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन(2014) the-miz-1469269124-800

2014 बैटलग्राउंड में वेकेंट इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए बैटल रॉयल हुआ। आईसी चैंपियनशिप के लिए बैटल रॉयल में सभी सुपरस्टार ने अपनी जान लगा दी और हर जगह रैसलर्स गिरे हुए थे। द मिज़ और शेमस जब लड़ रहे थे, तभी द मिज़ रिंग के बाहर गिर गए, लेकिन वो रोप के ऊपर से नहीं गिरे थे, इसलिए अभी भी वो मैच का हिस्सा थे। मिज रिंग के बाहर ही पड़े रहे और चालाकी से तीसरी बार आईसी चैंपियन बने।
सबसे चौंकने वाली बात यह थी कि वो रात डॉल्फ जिगलर की लग रही थी, लेकिन अंत में ऐसा कुछ नहीं हुआ।
4- ल्यूक हार्पर की वापसी (2015) luke-1469269161-800

WWE ने वायट फैमिली को अलग करने का हैरान भरा फ़ैसला किया, जिससे सारे फैंस आज तक नहीं समझ पाए। लेकिन 2015 में हुए बैटलग्राउंड में ब्रे वायट और रोमन रेंस के मुक़ाबले में जो कुछ भी हुआ, उससे सब हैरान रह गए। मैच के अंतिम क्षणों में रोमन रेंस को एक सुपरकिक लगी और उसी वजह से ब्रे वायट वो मैच जीतने में कामयाब रहे। जब नज़र डाली गई, तो वो और कोई नहीं बल्कि लुक हार्पर थे और उसका मतलब था कि वायट एक बार फिर साथ में थे। 5- अंडरटेकर की वापसी taker-1469269190-800 सैथ रॉलिंस के लिए बैटलग्राउंड से चैम्पियन बनकर बाहर निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं था, लेकिन अंडरटेकर की वापसी की उम्मीद तो किसी ने भी नहीं की थी। मैच के अंतिम क्षणों में जब ब्रॉक लैसनर ने रॉलिंस को F5 दिया और उन्हें कवर करने जा ही रहे थे, तभी अंधेरा हो गया और घंटी बजी, इसी के साथ ही अंडरटेकर ने WWE में वापसी की। उन्होंने लैसनर को गलत जगह मारा और उसके बाद उन्हे दो बार टोंबस्टोम्ब दिया। जितने भी लोग यह सब देख रहे थे, सब हैरान गए और उन्हें समझ ही नहीं आया कि वो उनका समर्थन करे या नहीं। एक बात तो तय थी कि बैटलग्राउंड में इससे बड़ा उलटफेर नहीं हुआ।