एंटोनियो सिजेरो ने 2013 में हुए बैटलग्राउंड में एक अलग ही मुकाम हासिल किया, उन्होंने पंजाबी प्ले बॉय को सिजेरो स्विंग की सैर कराई। जब खली रिंग में थे उन्होंने स्वैगर और सिजेरो पर पूरा हमला किया। हालांकि जैसे ही सिजेरो ने खली को मैट पर गिरा देखा, तो 347 पाउंड सुपरस्टार को उसके पैर से पकड़कर 13 बार हवा में घुमाया और अपनी टीम के लिए जीत पक्की की। उस टैग टीम मैच में द रियल अमेरिकंस ने द ग्रेट खली और सैनटिनो मैरैला को हराया।
Edited by Staff Editor