WWE ने वायट फैमिली को अलग करने का हैरान भरा फ़ैसला किया, जिससे सारे फैंस आज तक नहीं समझ पाए। लेकिन 2015 में हुए बैटलग्राउंड में ब्रे वायट और रोमन रेंस के मुक़ाबले में जो कुछ भी हुआ, उससे सब हैरान रह गए। मैच के अंतिम क्षणों में रोमन रेंस को एक सुपरकिक लगी और उसी वजह से ब्रे वायट वो मैच जीतने में कामयाब रहे। जब नज़र डाली गई, तो वो और कोई नहीं बल्कि लुक हार्पर थे और उसका मतलब था कि वायट एक बार फिर साथ में थे।
Edited by Staff Editor