WWE के 5 सबसे चौंकाने वाले ख़िताब बदलाव

एक बात जो दर्शकों ने इतने सालों में प्रो रैस्लिंग के बारे में जानी है, तो वो है कि यहाँ पर कुछ भी हो सकता है। यहाँ पर स्ट्रीक टूटी है, वो जीत जाते हैं जिनके जीत की कोई कल्पना नहीं होती और जिनके जीत की सबसे ज्यादा संभवना होती है वें हार जाते हैं। कई स्टोरी इस तरह लिखी जाती है, जहाँ पर कहानी के अंत का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। लेकिन जब यही सब उन मुकाबलों में होता है जहाँ पर कंपनी का बड़ा ख़िताब दावं पर हो, तब सब चौंक जाते हैं। ये रहे 5 मौके जब WWE चैंपियनशिप (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप) बदली गयी और उसने दर्शकों को चौंका दिया: #5 क्रिस जेरिको अविवादित चैंपियन jerichoundisputed-1466653248-800 दिसंबर 9 2001 को WWE का वेंजिआंस पे-पर-व्यू शुरू हुआ तब कंपनी के दो बड़े चैंपियनशिप WWE चैंपियनशिप और WCW की वर्ल्ड चैंपियन थे। जेरिको ने पहले द रॉक को हरा कर उनका ख़िताब जीता और बाद में ऑस्टिन से उनका ख़िताब जीता। हालांकि WCW के बाद ऑस्टिन इस ख़िताब को पहली बार बाहर लेकर आ रहे थे, लेकिन इसे जेरिको ने जीतकर अंडिस्पियुटेड चैंपियन बन गए। #4 रोमन रेन्स अपना ख़िताब हार गए sheamuschamp-1466653625-800 MITB के कैश इन को अलग से बताना थोडा ठीक होगा, लेकिन सर्वाइवर सीरीज 2015 में शेमस का कैश इन बेहद खास था। उनकी जीत यहाँ पर सबसे चौंकानेवाली बात थी। रोमन को कंपनी का टॉप गाए दिखाया गया था और सैथ के चोटिल होने के बाद उन्हें ही कंपनी का एकमात्र चैंपियन बनाया गया। यहाँ तक कि उन्हें डीन एम्ब्रोज़ के भी ऊपर रखा गया। इसलिए रोमन ने जब ख़िताब जीता तो उनके जश्न को शेमस ने ज्यादा देर नहीं चलने दिया। उन्होंने अपना ब्रीफ़केस कैश इन करवा कर 5 मिनट 15 सेकंड में रोमन से ख़िताब जीत लिया। #3 रैसलमेनिया 17 में रॉक को ऑस्टिन ने हराया austinx17-1466653948-800 एटिट्यूड एरा में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक एक दूसरे को हराया करते थे। ये आम बात थी। इन दोनों की दुश्मनी ही उस समय WWE के कामयाबी का कारण थी। फिर एक मजेदार मैच हुआ जहाँ पर दोनों ने एकदूसरे की फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल किया। विंस मैकमैहन ने इस मैच में ऑस्टिन की मदद की, रॉक को हराने में। इससे उन्होंने ऑस्टिन के साथ मिलकर जोड़ी बनाई। #2 मोंट्रियाल स्क्रूजॉब screwjob-1466654779-800 जिन्होंने ने भी रैस्लिंग को 20 साल से देखा होगा, उन्हें मोंट्रियल स्क्रूजॉब के बारे में पता होगा। WWF चैंपियन ब्रेट हार्ट WCW में जा रहे थे और विंस उन्हें हरवा कर ख़िताब छुड़वाना चाहते थे। जिस तरह से ये हुआ, ये बिल्कुल चैकनेवाली बात थी। पहले इस मैच का अंत DQ से होना तय था, लेकिन फिर बाद में मैकमैहन ने रेफरी को इशारा किया और माइकल्स ने हार्ट पर उनका ही फिनिशिंग मूव शार्पशूटर इस्तेमाल किया। हार्ट ने टैप आउट नहीं किया, लेकिन उन्हें ख़िताब गंवाना पड़ा। ये एक बहुत ही बदनाम मैच था। #1 डेनियल ब्रायन का बड़ा लम्हा bryan30-1466655040-800 रैसलमेनिया 30 में डेनियल ब्रायन की जीत ही एकमात्र राह दिखाई दे रही थी। दर्शक उन्हें पसंद करने लगे थे और उन्हें चैंपियन बनाने का ये बिल्कुल सही मौका था। लेकिन जिस तरह से मैच की कहानी लिखी गयी, उससे शायद हम इस नतीजे की उम्मीद न करें। महीनों पहले इस मैच की तैयारी हुई और अथॉरिटी ने ख़िताब अपने पास रखा हुआ था। वहीँ फाइनल में बतिस्ता और वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हारने के लिए ब्रायन को पहले ट्रिपल एच से फिउड कर के उन्हें हराना पड़ा। उन्होंने ये सबकुछ किया और इससे सभी चौंक उठे। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी