दिसंबर 9 2001 को WWE का वेंजिआंस पे-पर-व्यू शुरू हुआ तब कंपनी के दो बड़े चैंपियनशिप WWE चैंपियनशिप और WCW की वर्ल्ड चैंपियन थे। जेरिको ने पहले द रॉक को हरा कर उनका ख़िताब जीता और बाद में ऑस्टिन से उनका ख़िताब जीता। हालांकि WCW के बाद ऑस्टिन इस ख़िताब को पहली बार बाहर लेकर आ रहे थे, लेकिन इसे जेरिको ने जीतकर अंडिस्पियुटेड चैंपियन बन गए।
Edited by Staff Editor