MITB के कैश इन को अलग से बताना थोडा ठीक होगा, लेकिन सर्वाइवर सीरीज 2015 में शेमस का कैश इन बेहद खास था। उनकी जीत यहाँ पर सबसे चौंकानेवाली बात थी। रोमन को कंपनी का टॉप गाए दिखाया गया था और सैथ के चोटिल होने के बाद उन्हें ही कंपनी का एकमात्र चैंपियन बनाया गया। यहाँ तक कि उन्हें डीन एम्ब्रोज़ के भी ऊपर रखा गया। इसलिए रोमन ने जब ख़िताब जीता तो उनके जश्न को शेमस ने ज्यादा देर नहीं चलने दिया। उन्होंने अपना ब्रीफ़केस कैश इन करवा कर 5 मिनट 15 सेकंड में रोमन से ख़िताब जीत लिया।
Edited by Staff Editor