जिन्होंने ने भी रैस्लिंग को 20 साल से देखा होगा, उन्हें मोंट्रियल स्क्रूजॉब के बारे में पता होगा। WWF चैंपियन ब्रेट हार्ट WCW में जा रहे थे और विंस उन्हें हरवा कर ख़िताब छुड़वाना चाहते थे। जिस तरह से ये हुआ, ये बिल्कुल चैकनेवाली बात थी। पहले इस मैच का अंत DQ से होना तय था, लेकिन फिर बाद में मैकमैहन ने रेफरी को इशारा किया और माइकल्स ने हार्ट पर उनका ही फिनिशिंग मूव शार्पशूटर इस्तेमाल किया। हार्ट ने टैप आउट नहीं किया, लेकिन उन्हें ख़िताब गंवाना पड़ा। ये एक बहुत ही बदनाम मैच था।
Edited by Staff Editor