रैसलमेनिया 30 में डेनियल ब्रायन की जीत ही एकमात्र राह दिखाई दे रही थी। दर्शक उन्हें पसंद करने लगे थे और उन्हें चैंपियन बनाने का ये बिल्कुल सही मौका था। लेकिन जिस तरह से मैच की कहानी लिखी गयी, उससे शायद हम इस नतीजे की उम्मीद न करें। महीनों पहले इस मैच की तैयारी हुई और अथॉरिटी ने ख़िताब अपने पास रखा हुआ था। वहीँ फाइनल में बतिस्ता और वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हारने के लिए ब्रायन को पहले ट्रिपल एच से फिउड कर के उन्हें हराना पड़ा। उन्होंने ये सबकुछ किया और इससे सभी चौंक उठे। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor