5 WWE सुपरस्टार्स जिनके कैरेक्टर में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला

Isaac Yankem Kane

जेबीएल (JBL)

Ad
Bradshaw JBL

अगर आप WWE में एटीट्यूड एरा के समय के फैन हैं जो आप जेबीएल को अच्छी तरह से जानते होंगे जो कि APA टीम का हिस्सा थे। जहां वह ब्रैडशॉ के रूप में रॉन सिमन्स के टैग टीम पार्टनर थे। टैग टीम के रूप जेबीएल काफी शानदार थे और उन्हें अपने कैरेक्टर को बदलने की कोई जरूरत नहीं थी।

Ad

हालांकि जब उनका कैरेक्टर बदला गया और वह टैग टीम से हटकर सिंगल्स परफॉर्मेर के रूप में सामने आए तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह इस बिजनेस के सबसे बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे। सिंगल्स परफॉर्मर के रूप में जेबीएल इतने शानदार मुकाबले दिए कि वह फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार बन गए।

इसके बाद उन्होंने अपने कैरेक्टर में APA गीमिक का भी यूज किया और अमीर घंमडी बिजनेस मैन के रूप में अपने कैरेक्टर को ढाल लिया। उनका यह कैरेक्टर WWEमें सबसे ज्यादा पॉपुलर कैरेक्टर में से एक है। हील के रूप में उनके इस कैरेक्टर को फैंस ने काफी सराहा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications