स्टोन क्लोड स्टीव ऑस्टिन (2002)
Ad
Ad
स्टोन कोल्ड एटीट्यूड एरा के दौरान कम्पनी का चेहरा बने रहे। ये तब तक रहा जबतक रॉक को उनसे ज्यादा पुश नहीं मिला, और आखिरकार विंस को 3 जून 2002 पर रॉ के एपिसोड में ये कहना पड़ा कि उन्होंने कंपनी को छोड़ दी है। जिम रॉस और विंस मैकमैहन ने इसके बाद ऑस्टिन पर तंज मारने शुरू किए। ऑस्टिन इसलिए गुस्सा थे कि उन्हें एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनाया गया, जिसमें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनकी हार बहुत स्पष्ट थी और बिना ज़्यादा शोशेबाजी के। उन्होंने 2003 में एक वापसी ज़रूर कि हालांकि उसमें भी उन्हें रैसेलमेनिया 19 पर द रॉक के हाथों हार ही प्राप्त हुई थी।
Edited by Staff Editor