सीएम पंक
Ad
Ad
सीएम पंक असल में 2014 के रॉयल रम्बल के बाद से ही गायब रहे, हालांकि उसपर ज्यादा बात नहीं हुई। ऐसा कहा जाता है कि बैकस्टेज विंस, ट्रिपल एच और उनके बीच काफी गहमागहमी हुई थी, जोकि उनके द्वारा रैसेलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा होने से जुड़ा हुआ था, जिसे अनुमति नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने और WWE ने एक दूसरे को विदा कह दिया। अपने दोस्त कोल्ट कबाना के पोडकास्ट पर उन्होंने WWE की स्वास्थ्य सेवाओं पर जो बातें की, उसकी वजह से उनपर एक कानूनी केस अब भी जारी है। ऐसा नहीं लगता कि वो जल्द WWE या प्रोफेशनल रैसलिंग में आने वाले हैं। लेखक: इयान कैरी, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor