# 3 शेमस- 2012
2012 का रम्बल मैच में ऐसा आखिरी बार हुआ जब इसके विजेता ने सबको चौंका दिया था। यह कयास लगाया जा रहा था कि इस मैच के विजेता क्रिस जैरिको होंगे और रैसलमेनिया 28 में WWE चैंपियनशिप के लिए उनका मुकाबला सीएम पंक के साथ होगा। लेकिन शेमस ने उन्हें हराकर सबको हैरत में डाल दिया। इस फैसले को सभी ने सराहा लेकिन कई लोगों का मानना था कि जैरिको के साथ सीएम पंक का मुकाबला एक शानदार स्टोरीलाइन पेश करता।
Edited by Staff Editor