#1 जॉन सीना- 2008
1 अक्टूबर 2007 को मिस्टर कैनेडी के साथ मैच के दौरान जॉन सीना चोटिल हो गए थे। रैंडी ऑर्टन ने उनके उपर हमला कर दिया और इस वजह से वे इस मैच से बाहर हो गए। कहा जा रहा था कि जॉन को यह चोट RKO की वजह से लगी, लेकिन वे कैनेडी के साथ मैच में बीच हिप टॉस की वजह से चोटिल हुए थे। इस वजह से वे लगभग 7 महीने तक रिंग से दूर रहने वाले थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने 2008 के रॉयल रम्बल मैच में 30 वें नंबर पर शामिल होकर सबको चौंका दिया। इस मैच में उन्होंने ट्रिपल एच को हराकर विजेता बन गए। लेखक -डेविड कल्लन, अनुवादक- तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor