2016 की ही तरह 2017 में भी कई धमाकेदार पल हुए जिसमें अप्रत्याशित चैंपियनशिप्स जीती गई, टीम्स टूटी, मैचेज़ हुए और भी बहुत कुछ। ये बात तो तय है कि विंस को सरप्राइज बहुत पसंद है और उन्होंने इस साल फैंस को वही दिया है। अब हम आपको बताते हैं उन 5 पलों के बारे में जो हमें हमेशा याद रहेंगे:
#5 कर्ट एंगल और शील्ड
जब टीएलसी एकदम नज़दीक था तब ये खबरें आई कि शील्ड वापस आ रहा है और ये हकीकत भी बना, भले ही उन्हें बिखरे हुए कुछ ही समय हुआ था। टीएलसी से ऐन पहले ये पता चला कि एक वायरल इंफेक्शन कि वजह से रोमन रेंस इस मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे और उनकी जगह लेंगे 11 साल बाद रिंग में वापसी करते कर्ट एंगल। आखिरकार शील्ड जीता और कर्ट का शील्ड गियर सबको अच्छा लगा।
#4 केविन ओवंस ने विंस मैकमैहन पर किया प्रहार

ओवंस-स्टाइल्स की भिड़ंत में एकाएक शेन मैकमैहन का आना इस बात की पुष्टि कर गया कि अब शेन मैकमैहन बनाम केविन ओवंस होकर रहेगा। इसमें चौकानें वाली बात थी विंस मैकमैहन का किसी शो पर आना, खासकर स्मैकडाउन पर। उसके बाद उनका ओवंस संग रिंग में बात करना भी एक लॉजिकल कदम था, पर केविन द्वारा विंस पर फ्रॉग स्प्लैश करना एक आश्चर्यजनक कदम था, और वो भी तब जबकि वो खून में लथपथ थे।
#3 बैरन कॉर्बिन का कैश इन हुआ फेल

कॉर्बिन से पहले सिर्फ 2 लोग: जॉन सीना और डेमियन सेन्डाओ ही इस ब्रीफ़केस को जीतकर कैश नहीं कर सके हैं। वो दोनों तो लम्बे मैचेज़ थे, जबकि ये तो महज 10 सेकंड चला मैच था। इस मैच में हुआ ये था कि जिंदर-जॉन एक समय से लड़ रहे थे और फिर कॉर्बिन ने आकर दोनों पर प्रहार किया, और जैसे ही उन्होंने कैश इन करना चाहा, जिंदर ने उन्हें हरा दिया और वो भी महज 10 सेकंड में। सोचने वाली बात ये है कि एक पे-पर-व्यू पर जीती ब्रीफ़केस समरस्लैम के पहले वाले गो-होम एपिसोड पर हारी जाती है।
#2 एजे स्टाइल्स ने मैडिंसन स्क्वायर गार्डन पर जीता US टाइटल

जिस समय ये हुआ तब तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होने वाला है। इससे पहले एक टाइटल चेंज 2003 के लाइव इवेंट पर हुआ था क्योंकि बुकर टी को तुरंत सर्जरी की ज़रूरत थी। जब स्टाइल्स ये मैच जीत गए तो फैंस भी नहीं समझ सके कि वो किस तरह से रिएक्ट करें। अब शायद एक अरसा गुज़र जाए इससे पहले कि ऐसा कुछ हो।
#1 जिंदर महल बने WWE चैंपियन

एक समय तक जॉबर रहे जिंदर को जब अप्रैल में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल से सबसे आखिर में एलिमिनेट किया गया तो हर कोई हैरान था।उसके बाद जब WWE चैंपियनशिप के #1 कंटेंडर वाला मैच हुआ तब भी लोग हैरान थे कि जिंदर उसका हिस्सा हैं। जब वो टाइटल जीत गए तो लोग स्तब्ध और निशब्द थे। कुछ समय पहले तक एक जॉबर अब चैंपियन, और इस टाइटल रेन को जिंदर ने 6 महीने तक चलाया। ये बात साबित करती है कि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। लेखक: टैग, अनुवादक: अमित शुक्ला