#3 बैरन कॉर्बिन का कैश इन हुआ फेल
Ad

कॉर्बिन से पहले सिर्फ 2 लोग: जॉन सीना और डेमियन सेन्डाओ ही इस ब्रीफ़केस को जीतकर कैश नहीं कर सके हैं। वो दोनों तो लम्बे मैचेज़ थे, जबकि ये तो महज 10 सेकंड चला मैच था। इस मैच में हुआ ये था कि जिंदर-जॉन एक समय से लड़ रहे थे और फिर कॉर्बिन ने आकर दोनों पर प्रहार किया, और जैसे ही उन्होंने कैश इन करना चाहा, जिंदर ने उन्हें हरा दिया और वो भी महज 10 सेकंड में। सोचने वाली बात ये है कि एक पे-पर-व्यू पर जीती ब्रीफ़केस समरस्लैम के पहले वाले गो-होम एपिसोड पर हारी जाती है।
Edited by Staff Editor