साल 2021 लगभग आधा साल निकल चुका है। WWE ने पहले से ही अपने मेन‌ रोस्टर, बैकस्टेज स्टाफ और NXT से कई सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस साल की शुरुआत से ही कंपनी ने कई सुपरस्टार्स रिलीज कर दिया।यह भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस का सामना करना चाहते हैं14 WWE सुपरस्टार्स को कंपनी के मेन रोस्टर से पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है। कमेंटेटर टीम से कई रिलीज देखने को मिले हैं और कुछ NXT सुपरस्टार्स को भी कंपनी से रिलीज किया गया। इस सूची में कई बहुत चौंकाने वाले नाम भी शामिल थे।WWE ने हाल ही में कई अन्य को रिलीज किया जिसमें, वेल्वेटीन ड्रीम, एलेक्ज़ेंडर वोल्फ, जेसामिन ड्यूक, वैनेसा बोर्न, और ड्रेक वुर्ट्ज़ शामिल है। WWE द्वारा इन सुपरस्टार्स को रिलीज किए जाने की खबर काफी सुर्खियों में है।आज हम जानेंगे पिछले 6 महीनों में WWE द्वारा रिलीज किए गए 5 आश्चर्यजनक नामों के बारे में।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो लाइव ऑडियंस के सामने वापसी कर सकते हैं#5. पूर्व WWE सुपरस्टार लार्स सुलिवन View this post on Instagram A post shared by Larz (@larz_sully)लार्स सुलिवन WWE से 2021 में रिलीज़ होने वाले पहले सुपरस्टार थे, फरवरी में उनके रिजीज की खबरें सामने आई थी। इस सूची में शामिल कई अन्य सुपरस्टार्स के विपरीत, WWE ने लार्स सुलिवन को रिलीज करने का ऐलान नहीं किया था । यह बताया गया कि SmackDown में काम करने के दौरान कंपनी से दूर समय बिताने के बाद सुलिवन को साल की शुरुआत में ही रिलीज कर दिया गया था। कुछ साल पहले कई अन्य नामों के साथ NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद लार्स सुलिवन के लिए समस्याएं बढ़ना शुरू हुई। View this post on Instagram A post shared by Larz (@larz_sully)जहां लेसी इवांस, निकी क्रॉस और हैवी मशीनरी जैसे सभी मेन रोस्टर पर अपना पैर जमा रहे थे, वहीं सुलिवन मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहे थे। डेब्यू करने के बाद भी वह दुर्भाग्यपूर्ण रहे उन्हें एक बार फिर चोट का सामना करना पड़ा और उन्हें एक बार फिर से किनारे कर दिया गया था। सुलिवन बाद में 2020 ड्राफ्ट के हिस्से के रूप में लौटे, जहां उन्हें SmackDown में ले जाया गया। लेकिन उन्हें एक बार फिर टीवी से हटा दिया गया और आखिरकार रिलीज कर दिया गया।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!