WWE में चीजों का अधिक उपयोग के लिए एक प्रवृत्ति होती है, फिर चाहे वो विज्ञापन हो या फिर फिनिंशिग मूव हो। यह बात बिल्कुल गलत है कि WWE यूनिवर्स फिनिशिंग मूव में दिलचस्पी नहीं दिखाता है। शायद ऐसा हो सकता है कि वह विशेष रुप से वाले फिनिशर में उत्साह दिखाते हो। लेकिन आज के समय में एक फिनिशर को बचाना एक खोई हुई कला है, साथ ही बड़े मैचों में कई किक-आउट दिखाए जाते हैं, जो कि एक मूव के यूज करने के लिए विरोध के रुप में लगता है। यहां पर कई ऐसे फिनिशर्स है जो शानदार है लेकिन उन्हें कम आंका जाता है। य़ह फिनिशर शानदार कहलाने लायक है लेकिन फिर भी इन्हें कम आंका जाता है। आपको बताते है 5 सबसे कम आंके जाने वाले फिनिशर्स के बारे में।
एंड ऑफ डे- बैरन कॉर्बिन
1 / 5
NEXT
Published 10 Apr 2017, 14:52 IST