इसमें कोई शक नहीं है पिछले कुछ सालों से WWE विमेंस डिवीजन नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। WWE विमेंस डिवीजन को टॉप पर पहुंचाने में शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच जैसी फिमेल रैसलर्स का अहम योगदान रहा है। इससे पहले WWE ने उन विमेंस रैसलर्स पर भी फोकस किया जो ग्लैमर से रैसलिंग की तरफ शिफ्ट हुई है, जैसे की बेला ट्विंस। हालांकि अभी भी कई ऐसी फिमेल रैसलर्स है जिनको WWE में अभी तक वह पुश नहीं मिला जिसकी वह हकदार हैं। उदाहरण के तौर पर आप एमा को देख सकते है, उन्हें उस तरह का पुश नहीं मिला जिसकी वह हकदार थी। आइए एक नज़र डालते है WWE की उन 5 फिमेल रैसलर्स पर जिनका WWE में कम यूज किया गया है।
जिलियन हॉल
WWE के साथ सात साल रैसलिंग करने के बाद भी जिलियन हॉल को एक गंभीर रैसलर नहीं माना जाता है। उन्हें MNM और फिर जेबीएल के लिए फिक्सर के रुप में सबसे ज्यादा जाना जाता है। उन्होंने एक बार टोटल डिवाज टाइटल भी जीता, लेकिन लगभग तुरंत ही उसे मिकी जेम्स के हाथों गंवा दिया। हॉल ने WWE के बाहर 10 खिताब जीते और वह नियमित अंतराल पर इंटरजेंडर मैचों में भी शामिल होती रही, हालांकि उन्हें WWE में कभी भी एक गंभीर कंटेंडर के रुप में नहीं दिखाया गया और उनके टेलेंट को पूरी तरह से यूज नहीं किया गया।
गेल किम
6 बार की TNA विमेंस चैंपियन भी WWE में कम यूज की जाने वाली रैसलर्स थी. एक समय जब उन्होंने डेब्यू किया था तब वह ट्रिश स्ट्रैटस और लिटा की तरह भरोसेमंद जैसी प्रतीत हो रही थी। किम ने रॉ की पहली रात पर बैटल रॉयल में WWE विमेंस चैंपियनशिप जीती। हालांकि WWE का उन पर भरोसा कम होता गया। किम ने रॉ पर मॉली हॉली के खिलाफ टाइटल गंवा दिया और फिर इसके बाद WWE की तरफ से उन्हें कभी आगे नहीं बढ़ाया गया। इसके बाद किम TNA चली गई, जहां वह इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा ज्यादा टाइटल जीतने वाली विमेंस बन गई हैं।
केटी लेआ बर्चिल
केटी लेआ बर्चिल का WWE में पहला पड़ाव उनकी विवादित गीमिक था, जिसमें पॉल उनके ऑनस्क्रीन भाई थे, लेकिन इसके बाद WWE के पीजी एरा में जाने के बाद इसकी इस गीमिक की दिशा बदल गई, और इसके बाद उनकी कहानी बिना किसी डायरेक्शन के चलने लगी। केटी का जिस तरह से उपयोग किया जाना चाहिए था उस तरह से नहीं किया गया। उन्होंने कई TNA नॉकऑउट और नॉकऑउट टैग टीम टाइटल भी जीता, लेकिन बावजूद इसके WWE का उनपर भरोसा कम रहा। WWE उनकी रैसलिंग की बजाय एक्टिंग की ओर ज्यादा फोकस करता दिखा, जबिक उनके लिए रैसलिंग पहली प्राथमिकता थी।
नटालिया
10 साल से WWE में नटालिया एक दिग्गज के रुप में है, वह पूर्व डिवाज चैंपियन और स्मैकडाउन विमेंस टाइटल की वर्तमान में नंबर एक कंटेंडर भी हैं। समीक्षकों के उन्हें सबसे बेस्ट टेैक्निकल रैसलर कहने के बावजूद भी हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते है कि उन्हें कंपनी में सही तरह से यूज नहीं किया गया। 2008 में मेन रोस्टर पर डेब्यू करने के बाद उन्होंने 2010 सरवाईवर सीरीज पर मिशेल मैक्कूल और लैला को डिवाज टाइटल के लिए हराया, लेकिन बावजूद इसके WWE ने उनपर भरोसा नहीं दिखाया। एक बार नतालिया WWE में अपनी जगह बनाने में लगी हैं।
सारा डेल रे
अपनी जनरेशन में सारा डेल रे एक शानदार रैसलर रही हैं। 2012 में WWE में पहुंचने से पहले उन्होंने कई प्रमोशनंस में रैसलिंग की। सारा विमेंस रैसलिंग चिंकाराा, शिमर और ROH की फेस थी और वह भी तब जब WWE में विमेंस रैसलिंग ट्रैक पर आ रही थी। वह PWI की लिस्ट में टॉप 500 रैसलर्स की लिस्ट में जगह बनाने वाली चौथी विमेंस थी। 2012 में उन्होंने WWE ज्वाइन की। सिर्फ 32 साल की उम्र होने के बावजूद भी उन्हें NXT में एक ट्रेनर के रोल में साइन किया गया। WWE ने कभी भी उनका टीवी पर मेन रोस्टर के लिए चयन नहीं किया। लेखक: पीटर मैक्सिमॉफ़, अनुवादक: अंकित कुमार