गेल किम
Ad
6 बार की TNA विमेंस चैंपियन भी WWE में कम यूज की जाने वाली रैसलर्स थी. एक समय जब उन्होंने डेब्यू किया था तब वह ट्रिश स्ट्रैटस और लिटा की तरह भरोसेमंद जैसी प्रतीत हो रही थी। किम ने रॉ की पहली रात पर बैटल रॉयल में WWE विमेंस चैंपियनशिप जीती। हालांकि WWE का उन पर भरोसा कम होता गया। किम ने रॉ पर मॉली हॉली के खिलाफ टाइटल गंवा दिया और फिर इसके बाद WWE की तरफ से उन्हें कभी आगे नहीं बढ़ाया गया। इसके बाद किम TNA चली गई, जहां वह इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा ज्यादा टाइटल जीतने वाली विमेंस बन गई हैं।
Edited by Staff Editor