रैसलमेनिया 34 को लेकर फैन्स में काफी उत्साह था और WWE को पता था कि एक बेहतरीन शो बनने उन्हें कुछ आश्चर्यजनक फैसले लेने होंगे। हालांकि, डब्लूडब्लूई क्रियेटिव टीम के इन फैसले में से कुछ गलत, भ्रामक और बेबुनियाद लगे। लेकिन कुल मिलाकर देखें तो शो को ओवरऑल काफी अच्छा कहा जा सकता है।
आइए नजर डालते हैं रैसलमेनिया 34 के 5 अप्रत्याशित लम्हों पर:
असुका के लिए तैयार थीं शार्लेट
विमेंस रैसलिंग की सबसे महत्वपूर्ण स्ट्रीक का अंत WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन विमेंस रैसलिंग मैच में हुआ। रैसलमेनिया में शार्लेट असुका को हराने वाली पहली सुपरस्टार बनीं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE इसके बाद असुका के साथ क्या करती है लेकिन इस जीत से शार्लेट को निश्चित रूप से काफ़ी गति मिलेगी।
द फीनोम ने चुटकी में द फ्रेंचाइज प्लेयर को दी मात
रैसलिंग जगत के इन दो दिग्गजों को रैसलमेनिया जैसे बड़े मंच पर एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखना किसी सपने से कम नहीं था। आखिरकार अंडरटेकर ने रैसलमेनिया में सीना के चुनौती को स्वीकारा।
लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अंडरटेकर, जॉन सीना को इस तरह से हराएंगे। इस फैसले से टेकर और सीना के दुश्मनी को जारी रखा जा सकता है।
नाकामुरा का हील टर्न
दूसरे मैचों की तुलना में इस मैच का बिल्ड अप खासा ठंडा रहा लेकिन फैन्स इस मैच के पीछे की कहानी की परवाह ना करते हुए बस एक 5 स्टार क्लासिक देखना चाहते थे।
हालांकि यह मैच फैन्स के उम्मीदों पर खरे उतरने में असफल रहा लेकिन इस मैच के अंत के कारनामों ने WWE यूनिवर्स को भौंचक्का किया। मैच के बाद नाकामुरा ने स्टाइल्स को एक लो ब्लो दिया और हील बनें। इस फैसले से बहुत सारे फैन्स नाराज हुए होंगे लेकिन इस हील टर्न ने हमें इन दोनों के रीमैच के लिए उत्साहित किया है और हमें उम्मीद है कि इन दोनों के बीच का अगला मैच शानदार होगा।
एक बच्चे ने जीती रॉ टैग टीम चैंपियनशिप
WWE यूनिवर्स जेम्स एल्सवर्थ, डीन एम्ब्रोज़, गोल्डबर्ग, बॉबी लैश्ले, रे मिस्टीरियो जैसे बड़े स्टार्स को रैसलमेनिया में ब्रॉन स्ट्रोमैन के मिस्ट्री टैग टीम पार्टनर के रूप में देखना चाहती थी। लेकिन WWE ने एक दस साल के बच्चे को रॉ टैग टीम चैंपियन बनाया।
यह फैसला WWE रोस्टर के लिए किसी अपमान से कम नहीं है क्योंकि उनके पास बहुत सारे विकल्प थे। WWE ने इस विवादास्पद फैसले से काफ़ी सुर्खियां जरूर बटोरी हैं लेकिन यह एक निराशाजनक स्थिति थी।
लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करना
यह लगभग तय माना जा रहा था कि WWE के 'गोल्डन बॉय' रोमन रेंस 'द बीस्ट ' ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे, लेकिन WWE ने सभी को चौंका दिया।
मैच की शुरुआत से ही फैन्स ने अपने नाराजगी जाहिर करना शुरू दिया और इस मैच की बुरे बुकिंग ने भी इस मामले में कोई मदद नहीं की। यह मैच WWE को रोमन रेंस के बेबीफेस रन के बारे में गंभीरता से सोचने पर मजबूर करेगा।
लेखक- एवर्डेम, अनुवादक-संजय दत्ता