नाकामुरा का हील टर्न
दूसरे मैचों की तुलना में इस मैच का बिल्ड अप खासा ठंडा रहा लेकिन फैन्स इस मैच के पीछे की कहानी की परवाह ना करते हुए बस एक 5 स्टार क्लासिक देखना चाहते थे।
हालांकि यह मैच फैन्स के उम्मीदों पर खरे उतरने में असफल रहा लेकिन इस मैच के अंत के कारनामों ने WWE यूनिवर्स को भौंचक्का किया। मैच के बाद नाकामुरा ने स्टाइल्स को एक लो ब्लो दिया और हील बनें। इस फैसले से बहुत सारे फैन्स नाराज हुए होंगे लेकिन इस हील टर्न ने हमें इन दोनों के रीमैच के लिए उत्साहित किया है और हमें उम्मीद है कि इन दोनों के बीच का अगला मैच शानदार होगा।
Edited by Staff Editor