लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करना
यह लगभग तय माना जा रहा था कि WWE के 'गोल्डन बॉय' रोमन रेंस 'द बीस्ट ' ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे, लेकिन WWE ने सभी को चौंका दिया।
मैच की शुरुआत से ही फैन्स ने अपने नाराजगी जाहिर करना शुरू दिया और इस मैच की बुरे बुकिंग ने भी इस मामले में कोई मदद नहीं की। यह मैच WWE को रोमन रेंस के बेबीफेस रन के बारे में गंभीरता से सोचने पर मजबूर करेगा।
लेखक- एवर्डेम, अनुवादक-संजय दत्ता
Edited by Staff Editor