WWE में हमेशा से ही ताकतवर और प्रभावशाली WWE चैंपियंस रहे हैं। WWE में बना हर चैंपियन काफी समय तक कंपनी में राज करता है और वहीं कही चैंपियंस का राज कुछ पल तक चलता है। लेकिन आमतौर पर WWE में बना चैंपियन WWE का फेस होता है।
हालांकि WWE के इस फैसले को सुनकर कई लोग यह सोचते हैं कि इन सुपरस्टार को WWE चैंपियन क्यों बनाया गया है? आइए जाने ऐसे ही 5 चैंपियंस के बारे में जिनके WWE चैंपियन बनने में बाद सब चौक गए थे।
#5 रे मिस्टीरियो 
रे मिस्टीरियो अपने करियर के शुरुआती समय में WCW में थे जिसके बाद मिस्टीरियो WWE में साल 1996 से लेकर 2015 तक रहे। यहां पर इन्होंने अपना काफी नाम बना लिया था और फैंस इन्हें काफी पसंद करते थे।
हालांकि बड़े-बड़े सुपरस्टार के होने के बावजूद इनके WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की संभावना काफी कम थी लेकिन फिर भी मिस्टीरियो ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की। जिसके बाद काफी सारे फैंस सोच में पड़ गए की इतना छोटा रैसलर चैंपियन कैसे बन सकता है? काफी फैंस को यह लगता है कि इसका कारण मिस्टीरियो के बेस्ट फ्रेंड एडी गुरेरो हैं, जो कि अपनी जगह मिस्टीरियो के लिए छोड़ कर गए थे।
1 / 5
NEXT