#3 जैक स्वैगर
Ad
जैक स्वैगर अपने ECW और रॉ के शुरुआती समय मे एक बड़े यंग एथलीट थे जिसके बाद जैक ECW और WWE वर्ल्ड चैंपियन की रेस में भी लगे। मेन रोस्टर में केवल 18 महीनों तक होने के बावजूद जैक की फिउड मैट हार्डी और क्रिश्चियन जैसे रैसलर्स के साथ हुई थी। स्वैगर ने साल 2010 के मनी इन द लैडर ब्रीफकेस को जीतकर उसे क्रिस जेरिको के खिलाफ कैश इन किया था जिसके बाद एज ने उन्हें एक स्पीयर भी दिया था। स्वैगर ने चैंपियनशिप बेल्ट 2 महीनों तक अपने पास रखी जिसके बाद रे मिस्टीरियो ने उन्हें हराकर बेल्ट को अपने नाम किया। WWE यूनिवर्स की नज़र कभी पूरी तरह स्वैगर पर नही थी जो कि हारने के बाद जल्द ही एक सॉलिड मिड-कार्ड रैसलर बन गए और 2012 में यूएस चैंपियन बनने के बाद इन्होंने साल 2017 में WWE को पूरी तरह से छोड़ दिया।
Edited by Staff Editor