#1 विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन एक रैसलर नही थे लेकिन इसके बावजूद विंस ट्रिपल एच और स्टेफनी की मैरेज वाली स्टोरीलाइन (जो कि बाद में हकीकत में भी हुई) के दौरान WWE चैंपियन भी बने। विंस ने ट्रिपल एच को सितंबर 1999 को स्मैकडाउन में स्टोन कोल्ड की मदद से हराया, जो कि टाइटल को हासिल करना चाहते थे। इसके अगले हफ्ते ही रॉ के एक एपिसोड में विंस ने अपनी बेल्ट को त्याग दिया बिना उसे डिफेंड करे और ट्रिपल एच के साथ अपनी फिउड को अपने और उनके बीच होने वाले 'नो होल्ड्स बर्रेड' मैच जारी रखा। मैकमैहन WWE के टॉप हील रैसलर में से एक थे और एटीट्यूड एरा की सक्सेस में से इनका बहुत बड़ा हाथ था। हालांकि कंपनी के मालिक एयर चेयरमैन होने के बावजूद यह काफी चौकाने वाला था कि वह खुद को चैंपियन बनाएंगे। जो कुछ भी हो यह तो सच ही है कि वह पूरी तरह से रैसलिंग कभी नही कर पाए। लेखक- एडम डोरमर अनुवादक- ईशान शर्मा