WWE हमेशा से जाएंट्स की जगह रही है, फिर चाहे वो आंद्रे द जाएंट हो या रॉक, अंडरटेकर या गोल्डबर्ग। विंस मैकमैहन खुद एक बॉडी-बिल्डर थे जिनका उपनाम जेनेटिक जैकहैमर था। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने खुद माना है कि विंस उनसे ज़्यादा अच्छे शेप में रहते हैं। इसके बावजूद WWE ने अप्रत्याशित रैसलर्स को चुना है और उन्हें बड़ी कहानियां दी हैं:
#5 गिलबर्ग
ड्वेन 'गिलबर्ग' गिल WWE के 'जॉब स्क्वाड' का हिस्सा थे जिसमें एल स्नो और बॉब हॉली भी थे। ये हमेशा हारते थे पर उसके बावजूद ये काफी आनंदमयी लगता था।
जब एटीट्यूड एरा की शुरुआत हुई तो इन्होंने क्रिस्चियन को लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हराया था और कुछ समय बाद WCW के गोल्डबर्ग की मिमिक्री के लिए गिलबर्ग का किरदार दिया गया।
6 फुट के होने के बावजूद इनकी बनावट एक आम रैसलर जैसी नहीं थी जिसकी वजह से ये मैचेज़ हारते रहे, पर सिर्फ एक मैच जीतने के बावजूद इन्होंने स्टिपुलेशन और अवकाश की वजह से 15 महीनों तक टाइटल अपने पास रखा था।