#3 हॉर्न्सवॉगल
हॉर्न्सवॉगल की एंट्री पहले फिनले के हेल्पर के तौर ओर हुई थी जिनकी मदद से बॉबी लैश्ले से यूनाइटेड स्टेटस टाइटल जीता गया। अपनी 4 फुट 5 इंच की लंबाई की वजह से पहले पहल तो वह WWE TV के योग्य नहीं लग रहे थे लेकिन बाद में वह 10 साल तक नज़र आते रहे। वह कई कहानियों का हिस्सा रहे चाहे वो विंस और फिनले के नाज़ायज़ पुत्र वाली कहानी हो या फिर रैसलमेनिया पर अपने पल हों, WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीतना हो या रॉ के एनोनिमस जनरल मैनेजर हों।
Edited by Staff Editor