#2 स्पाइक डडली
5 फुट 8 इंच लंबे स्पाइक डडली वास्तव में पहले एक तीसरी ग्रेड के टीचर थे, पर ECW को देखकर उन्होंने उसमें हाथ आजमाया और डडली बॉयज़ के साथ जुड़ गए। जब डडली बॉयज़ ने WWE का रुख किया तो ये भी WWE आ गए, और फिर ECW भी बंद हो गया। इन्होंने ECW में 5 साल काम किया और बॉल्स महोनी के साथ टैग टीम टाइटल्स जीते। WWE में रैसलमेनिया 17 पर इन्होंने टीएलसी मैच में दखल दिया और फिर ये WWE यूरोपियन चैंपियन बन गए, 8 बार हार्डकोर चैंपियन और टैज़ के साथ WWE टैग टीम चैंपियन।
Edited by Staff Editor