#1 जैक गोवेन
जैक ना केवल पतले थे, बल्कि सिर्फ 179lb के वजन वाले रैसलर थे जो एक पैर से लड़ते थे क्योंकि कैंसर की वजह से उनका एक पैर 8 साल में कट गया था। WWE में आते ही वो हल्क होगन और विंस मैकमैहन के साथ मिस्टर अमेरिका वाली कहानी का हिस्सा बने, पर उन्हें कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए विंस ने 'किस माय एस' क्लब में शामिल होने की शर्त रखी। उसकी जगह जैक ने विंस पर वार कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें बिग शो से लड़ना पड़ा पर वो मैच जीत गए। वेंजेन्स 03 पर विंस ने जैक के साथ लड़ने की इच्छा जताई और आखिरकार उन्हें काफी पीटा। 2004 में ब्रॉक के साथ लड़कर जैक ने WWE से विदा ले ली। लेखक: एडम डोरमर, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor