WWE की सबसे बड़ी गलती थी पॉल ओर्नडॉर्फ को कभी ख़िताब नहीं देना। WWF के दिनों में हल्कमेनिया की शुरुआत हुई तब तक ओरन्डोर्फ कभी भी ख़िताब नहीं जीते थे।
ओर्नडॉर्फ एक बड़े स्टार थे और अच्छा परफ़ॉर्म किया करते थे और उनका प्रोमो बढ़िया हुआ करता था। विंस ने हल्क हॉगन के समय में कभी खिताब जीतने नहीं दिया उसका कारण पता नहीं हैं। ओर्नडॉर्फ एकलौते स्टार नहीं है जिनके साथ ऐसा हुआ। ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कभी ख़िताब नहीं जीता। ऐसे में टिटो सैंटाना, पैट पैटरसन, और डॉन मुराको जैसे स्टार्स का नाम ध्यान आता है। यहाँ पर गर्ग "द हमर" वैलेंटाइन का नाम भी जोड़ दीजिए।
वैसे वें कमाल के रैसलर्स थे स्टैमफोर्ड की रैसलिंग मशीन का पूरा इस्तेमाल किया, इसके साथ-साथ वें लॉकर रूम के लीडर भी थे।
आज भी ऐसे स्टार्स हैं जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन उनका सही इस्तेमाल नहीं हो रहा, उन्हें सही राह पर नहीं ले जाया जा रहा।
ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स:
Published 29 Aug 2016, 16:00 IST