WWE इतिहास के 5 टैलेंटेड रैसलर जिनका बेकार इस्तेमाल किया गया

WWE की सबसे बड़ी गलती थी पॉल ओर्नडॉर्फ को कभी ख़िताब नहीं देना। WWF के दिनों में हल्कमेनिया की शुरुआत हुई तब तक ओरन्डोर्फ कभी भी ख़िताब नहीं जीते थे। ओर्नडॉर्फ एक बड़े स्टार थे और अच्छा परफ़ॉर्म किया करते थे और उनका प्रोमो बढ़िया हुआ करता था। विंस ने हल्क हॉगन के समय में कभी खिताब जीतने नहीं दिया उसका कारण पता नहीं हैं। ओर्नडॉर्फ एकलौते स्टार नहीं है जिनके साथ ऐसा हुआ। ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कभी ख़िताब नहीं जीता। ऐसे में टिटो सैंटाना, पैट पैटरसन, और डॉन मुराको जैसे स्टार्स का नाम ध्यान आता है। यहाँ पर गर्ग "द हमर" वैलेंटाइन का नाम भी जोड़ दीजिए। वैसे वें कमाल के रैसलर्स थे स्टैमफोर्ड की रैसलिंग मशीन का पूरा इस्तेमाल किया, इसके साथ-साथ वें लॉकर रूम के लीडर भी थे। आज भी ऐसे स्टार्स हैं जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन उनका सही इस्तेमाल नहीं हो रहा, उन्हें सही राह पर नहीं ले जाया जा रहा। ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स: 5: जैरी लॉलर lawler-1472371359-800 WWE में आने के बाद लॉलर "द किंग" के किरदार में आ गए। मेम्फिस में जैरी जैरेट के साथ वे CWF के मालिक थे और एक अच्छे युवा रैसलर थे। वें साल 1992 में कंपनी से जुड़े और तबसे लेकर आज तक उनके नाम सबसे अधिक ख़िताब है, लेकिन NWA के बाहर उन्हें कभी ख़िताब नहीं मिला। लॉलर एक बार के AWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और तीन बार के WCWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। कई स्टार्स बाद में कनेक्टिकट चले गए, लॉलर भी उसी भीड़ का हिस्सा थे। 4: कोड़ी रोड्स cody-1472343110-800 प्लम्बर के बेटे के बेटे कोड़ी रोड्स एक बड़े रैसलर हैं। कई बार के टैग टीम चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे कोड़ी रोड्स ने पहले डस्टी रोड्स के बेटे, फिर गोल्डस्ट के भाई और फिर स्टारडस्ट के पार्टनर के रूप में एंट्री की। रोड्स में आगे बढ़ने की पूरी काबिलियत और क्षमता थी। ख़राब मैनेजमेंट और ख़राब बुकिंग के कारण उन्होंने थोड़े समय पहले ही कंपनी छोड़ दी। उन्हें मुख्य इवेंट का स्टार होना चाहिए था, लेकिन इसके उल्ट वें कार्टून के कोई किरदार बनकर रह गए। 3: वेड बैरेट wade-barrett-1472343139-800 मेरी दोस्त साराह आपको बताएगी की बैरेट WWE के सबसे कम अंके गए रैसलर थे। ऊँचा कदवाले बैरेट कंपनी में नेक्सस के मुखिया के रूप में आएं। जॉन सीना के साथ उनका अच्छा फिउड हुए जिसे देखकर ये लगा की उन्हें मुख्य इवेंट में जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने सीएम पंक के साथ बढ़िया फिउड किया, जहाँ पर उनके बैरेट स्टेबल ने उनकी मदद की। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और किंग ऑफ द रिंग रह चुके वेड बैरेट ख़राब स्टोरीलाइन और चोटों का शिकार बने रहे। रैंडी ऑर्टन के साथ उनका काम सबसे अच्छा था। WWE में अपने आखरी समय के दौरान वें केवल मिडकार्ड जॉबर थे। 2: राउडी रोडी पाइपर roddy-piper-1472342958-800 भले ही ये सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन WWE ने रोड़ी पाइपर का सही इस्तेमाल नहीं किया। उनमें लड़ने की काबिलियत थी और वें माइक पर भी अच्छे थे, लेकिन उन्हें कभी भी कंपनी का ख़िताब नहीं मिला। जब रैसलमेनिया शुरू हुआ तब वें हल्क हॉगन के लिए सही विरोधी थे और हल्कमेनिया को बढ़ाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। हॉगन के साथ-साथ और भी कई रैसलर्स का ये मानना था कि पाइपर कंपनी के नाम को आगे बढ़ा सकते थे। NWA में भी पाइपर बड़े लोकप्रिय थे, लेकिन वहां पर भी उन्हें कभी ख़िताब नहीं मिला। 1: इवान कोलॉफ tumblr_mq5goroprl1rkf4k0o1_500-1472343003-800 इवान कोलॉफ ब्रूनो संमार्टिनो और पेड्रो मोरालेस के बीच के ब्रिज थे। वें एक टॉप हील थे और रुसी रैसलर के अच्छे किरदार में थे। विंस मैकमैहन सीनियर उनका अच्छा इस्तेमाल कर सकते थे। उन्होंने WWF के ख़िताब को साल 1971 में अपने पास करीब 21 दिनों के लिए रखा। इन आज भी एक बड़े रैसलर हैं, जिन्हें कभी ख़िताब नहीं मिला। उसके एक साल बाद उन्होंने प्रमोशन छोड़ दिया। उसके दो साल बाद वें NWA में चले गए। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी