Ad
WWE में आने के बाद लॉलर "द किंग" के किरदार में आ गए। मेम्फिस में जैरी जैरेट के साथ वे CWF के मालिक थे और एक अच्छे युवा रैसलर थे। वें साल 1992 में कंपनी से जुड़े और तबसे लेकर आज तक उनके नाम सबसे अधिक ख़िताब है, लेकिन NWA के बाहर उन्हें कभी ख़िताब नहीं मिला। लॉलर एक बार के AWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और तीन बार के WCWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। कई स्टार्स बाद में कनेक्टिकट चले गए, लॉलर भी उसी भीड़ का हिस्सा थे।
Edited by Staff Editor