Ad
प्लम्बर के बेटे के बेटे कोड़ी रोड्स एक बड़े रैसलर हैं। कई बार के टैग टीम चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे कोड़ी रोड्स ने पहले डस्टी रोड्स के बेटे, फिर गोल्डस्ट के भाई और फिर स्टारडस्ट के पार्टनर के रूप में एंट्री की। रोड्स में आगे बढ़ने की पूरी काबिलियत और क्षमता थी। ख़राब मैनेजमेंट और ख़राब बुकिंग के कारण उन्होंने थोड़े समय पहले ही कंपनी छोड़ दी। उन्हें मुख्य इवेंट का स्टार होना चाहिए था, लेकिन इसके उल्ट वें कार्टून के कोई किरदार बनकर रह गए।
Edited by Staff Editor