Ad
मेरी दोस्त साराह आपको बताएगी की बैरेट WWE के सबसे कम अंके गए रैसलर थे। ऊँचा कदवाले बैरेट कंपनी में नेक्सस के मुखिया के रूप में आएं। जॉन सीना के साथ उनका अच्छा फिउड हुए जिसे देखकर ये लगा की उन्हें मुख्य इवेंट में जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने सीएम पंक के साथ बढ़िया फिउड किया, जहाँ पर उनके बैरेट स्टेबल ने उनकी मदद की। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और किंग ऑफ द रिंग रह चुके वेड बैरेट ख़राब स्टोरीलाइन और चोटों का शिकार बने रहे। रैंडी ऑर्टन के साथ उनका काम सबसे अच्छा था। WWE में अपने आखरी समय के दौरान वें केवल मिडकार्ड जॉबर थे।
Edited by Staff Editor