Ad
भले ही ये सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन WWE ने रोड़ी पाइपर का सही इस्तेमाल नहीं किया। उनमें लड़ने की काबिलियत थी और वें माइक पर भी अच्छे थे, लेकिन उन्हें कभी भी कंपनी का ख़िताब नहीं मिला। जब रैसलमेनिया शुरू हुआ तब वें हल्क हॉगन के लिए सही विरोधी थे और हल्कमेनिया को बढ़ाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। हॉगन के साथ-साथ और भी कई रैसलर्स का ये मानना था कि पाइपर कंपनी के नाम को आगे बढ़ा सकते थे। NWA में भी पाइपर बड़े लोकप्रिय थे, लेकिन वहां पर भी उन्हें कभी ख़िताब नहीं मिला।
Edited by Staff Editor