रैसलेमनिया 34 में अब बस कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में यह सही समय है जब हम इस पीपीवी के तमाम फैक्ट्स पर नज़र डाले। रैसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा इवेंट है जो हर साल होता है। रैसलमेनिया पर WWE पूरे साल की मुकाबले बड़े मैच बुक करती है। इस साल भी रैसलमेनिया के लिए WWE ने बड़े मैच बुक किए है। रैसलमेनिया 34 पर WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच मुकाबला होगा। इस पीपीवी पर यह मुकाबला सबसे दिलचस्प होने वाला है। आइए एक नज़र डालते हैं एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा मैच से जुड़े मज़ेदार फैक्ट्स पर।
शिंस्के नाकामुरा 2016 में एजे स्टाइल्स को हरा चुके हैं
1 / 5
NEXT
Published 30 Mar 2018, 16:44 IST