एजे स्टाइल्स अगर जीतते हैं तो वह अल्टीमेट वॉरियर्स के WWE चैंपियन के रुप में रिकॉर्ड को तोड़ देंगे
रैसलमेनिया 34 के दिन एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप रखने के कुल 293 दिन हो जाएंगे पहली बार जब वह सितंबर 2016 से जनवरी 2017 और दूसरी बार नवंबर 2017 से अभी तक। अगर एजे स्टाइल्स नाकामुरा को हरा देते हैं तो वह उनके कुल चैंपियन बने रहने के दिन 294 से ऊपर हो जाएंगो और इस तरह वह अल्टीमेट वॉरियर्स के 293 दिन चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। आपको बता दें कि अल्टीमेट वॉरियर्स अपने पूरे करियर में 293 दिनों तक WWE चैंपियन रहे हैं।
Edited by Staff Editor