WWE में शिंस्के नाकामुरा को सबसे ज्यादा बार 5 स्टार रेटिंग्स मिली है
रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर में डेव मेल्टजर द्वारा सुपरस्टार्स को दी गई रेटिंग्स हमेशा चर्चा का विषय रहता है। एक शानदार मैच में वह केवल एक सुपरस्टार को रेटिंग्स देते थे। नाकामुरा को उनके करियर में 2 बार 5 स्टार रेटिंग्स दे चुके हैं। पहली बार जब उनका मुकाबला कोटा इबुस्शी (रेसल किंगडम 9, 2015) और दूसरा जब हिरोशी तनाहाशी (एनजेपीडब्ल्यू जी 1 क्लेमेक्स फाइनल, 2015) के साथ उनका मुकाबला हुआ। वहीं एजे स्टाइल्स को केवल एक बार ही 5 स्टार रेटिंग्स मिला है। इस तरह से नाकामुरा WWE में अकेले ऐसे सुपरस्टार है जिन्हें सबसे ज्यादा बार 5 स्टार रेटिंग्स मिली है।
Edited by Staff Editor