#3 सैमी जेन और केविन ओवंस ने अपने 43.4% टैग-टीम मुकाबले जीते हैं
यह बताने की जरूरत नहीं है कि डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन ने कभी भी एक-दूसरे के साथ टीम-अप नहीं किया है लेकिन केविन ओवंस और सैमी जेन ने ऐसा किया है। उन्होंने WWE से पहले भी एक-दूसरे के साथ टीम-अप किया है। इन दोनों ने अपने करियर में एक दूसरे के साथ मिलकर 23 मैचेस लड़े हैं जिसमे से उन्होंने 10 मैच जीते हैं। आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा को हराने के बाद से ही यह दोनों टैग टीम मैचेस हार रहे हैं।
Edited by Staff Editor