WrestleMania 34 में होने वाले अंडरटेकर VS जॉन सीना मैच के बारे में 5 अहम बातें

WWE रैसलमेनिया 34 काफी नजदीक आ चुका है। जॉन सीना और अंडरटेकर का मैच रैसलमेनिाय 34 में होना लगभग पक्का है। हालांकि इस मैच का ऑफिशियल एलान नहीं हुआ है। काफी सालों से फैंस इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। तमाम सवाल फैंस के दिमाग में इस मैच को लेकर आ रहे है। क्या "बिग मैच जॉन" इतिहास के तीसरे वो सुपरस्टार बन पाएंगे जो अंडरटेकर को "मेनिया स्टेज" पर हरा पाने में सफल होंगे? क्या टेकर 4 साल पहले खत्म हुई स्ट्रीक के बाद भी वापसी करेंगे? यहां हम रैसलमेनिया में जॉन सीना और द अंडरटेकर के बीच होने वाले ड्रीम मैच के बारे में बात करेंगे, जो कि काफी अहम होंगी।

जॉन सीना और अंडरटेकर की मुलाकात पीपीवी के सिंगल्स मैच में हुई थी

जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच ड्रीम मैच इसलिए होना चाहिए, क्योंकि इन दोनों दिग्गज रैसलर्स का WWE करियर में काफी कम सामना हुआ है। इन दोनों दिग्गजों की आखिरी मुलाकात साल 2003 में हुई थी। सिंगल्स में उनकी मुलाकात नहीं हुई लेकिन आमने सामने नहीं आ पाए। इसके बाद से ही उम्मीद लगाई जा रही है कि इन दोनों के बीच अब मैच होगा, लेकिन कई कारणों की वजह से ये अभी तक संभव नहीं हो पाया। हो सकता है कि इस रविवार को ये ड्रीम मैच जरूर हों।

जॉन सीना ने हाल ही में अपना सबसे बेकार पीपीवी खोया है

सीना और अंडरटेकर के मुकाबले के होने की उम्मीदें इसलिए ज्यादा लगाई जा रही है, ताकि सीना न्यू आर्लेंस में होने जा रहे इस बार के रैसलमेनिया में अपने पहले हुए खराब प्रदर्शन को सुधार सकें। दरअसल उस समय, जॉन नो मर्सी में रोमन रेंस के खिलाफ, सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ मैच हार गए थे। यहां तक की उन्होंने रॉयल रंबल, एलिमिनेशन चैंबर और फास्टलेन में भी जीत हासिल नहीं की। सीना ने आखिरी बार 2017 के समरस्लैम में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ जीत हासिल की थी, जिसकी मतलब ये हुआ कि उन्हें अपने 5 पीपीवी में हार मिली थी।

अंडरटेकर और जॉन सीना ने एक साथ टीम के रूप में 8 बार मैच लड़ा है

Cagematch.ne के रैसलिंग स्टेट्स डाटाबेस के मुताबिक, जॉन सीना और अंडरटेकर, दोनों दिग्गज रैसलर्स ने अपने WWE करियर में 8 बार टीम बनाई है। इन दोनों का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है, जिसमें दोनों ने 8 से में 7 मैचों में जीत हासिल की थी। दोनों ने 2002 में हुए स्मैकडाउन में क्रिस जैरिको और कर्ट एंगल के खिलाफ लड़ पहली बार जीत हासिल की थी। इसके अलावा अगर वो 8 से किसी एक मैच में हारे हैं, तो वो है अप्रैल 2008 में हुआ रॉ का द किंग ऑफ द रिंग का एपिसोड, जिसमें इन दोनों ने केन और ट्रिपल एच के साथ टीम बनाई थी, उस मैच में इन चारों का मुकाबला चावो ग्युरेरो, एज, जेबीएल और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ था।

अंडरटेकर कभी भी लगातार हुए रैसलमेनिया मैच नहीं हारे

रैसलमेनिया के इतिहास में अंडरटेकर का रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन रहा है, जिसमें उन्होंने 25 मैचों में से 23 मैच में जीत हासिल की है। वहीं जो दो मैच वो हार गए थे, उसमें से पहला था ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया 30 में और दूसरा था रोमन रेंस के खिलाफ रैसलमेनिया 33। इसके अलावा, अगर जॉन की बात की जाए तो उन्होंने द शो ऑफ शो में मिज़ के खिलाफ रैसलमेनिया 27 का मैच और द रॉक के खिलाफ रैसलमेनिया 28 मैच को अपने हाथ से गंवा दिया था।

अंडरटेकर ने जॉन सीना से ज्यादा रैसलमेनिया मैच जीते हैं

सीना ने अपने रैसलमेनिया 20 और रैसलमेनिया 23 मैच में जीत हासिल की थी, जिसके अलावा उन्होंने अपने ग्रैंड स्टेज में द रॉक, ब्रे वायट, रूसेव और द मिज़ एंड मर्सी के खिलाफ मैच जीता था। दरअसल उन्होंने रैसलमेनिया भी WWE टाइटल को पाने की वजह से छोड़ दिया था। उन्होंने रैसलमेनिया 21 में WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, रैसलमेनिया 25, रैसलमेनिया 26 और रैसलमेनिया 29 में जीत हासिल की थी। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया